Site icon

Jaa Rahe Ho Lyrics | Yasser Desai

Jaa Rahe Ho Lyrics | Yasser Desai

Jaa Rahe Ho Lyrics | Yasser Desai Jaa Rahe Ho Lyrics by Yasser Desai is brand new Hindi song sung by Yasser Desai and this latest song is featuring Mohsin Khan, Akanksha Puri. Ja Rahe Ho song lyrics are penned down by Kunaal Vermaa while music is given by Aditya Dev and video has been directed by Ranju Varghese.

Jaa Rahe Ho Lyrics | Yasser Desai

Song: Jaa Rahe Ho
Singer: Yasser Desai
Lyrics: Kunaal Vermaa
Music: Aditya Dev
Starring: Mohsin Khan,
Akanksha Puri
Label: Saregama

Jaa Rahe Ho Lyrics | Yasser Desai

सुनो गिला बेरुखी का करेंगे
तुमसे फुर्सत में कभी
पर अर्ज़ी ये भी है ख़ुदा से
के कभी वक्त ना मिले

दो मोड़ है रास्तों के यहाँ से
सोच लो तुमको जाना है कहाँ
एक ओर मैं हूं इक तरफ ख्वाब तेरे
तुम सुना दो जो भी है फैसला

जा रहे हो दूर लेकिन
याद तुम रखना
ख्वाब तक में भी तुम्हारा
नाम ना लूंगा

आज तक थी जिंदगी
तेरे लिए मेरी
कल अगर मांगोगे तो
एक शाम ना दूंगा

जा रहे हो दूर लेकिन
याद तुम रखना
ख्वाब तक में भी तुम्हारा
नाम ना लूंगा

देके मुझको दर्द कैसे
मस्कुराते हो
इतनी बेशर्मी कहां से
यार लाते हो

जो मोहब्बत तुमने सीखी
है यहां मुझसे
प्यार वो औरों पे
कैसे आजमते हो

जब तलाक मैं खुद को
पहले सा बना ना लूं
है मुझे दिल की कसम
आराम ना लूंगा

जा रहे हो दूर लेकिन
याद तुम रखना
ख्वाब तक में भी तुम्हारा
नाम ना लूंगा

जा रहे हो दूर लेकिन
याद तुम रखना
ख्वाब तक में भी तुम्हारा
नाम ना लूंगा

सामने होकर के मेरे
दो जगह हो तुम
जानता है दिल तुम्हारा
बेवफा हो तुम

सच कहूं तो ना किया है
जो गुनाह मैने
उमर भर सहता रहूंगा
वो सजा हो तुम

ना दिखाउगा तुम्हें मैं
मेरा ये चेहरा
अब किसी का हाथ जब तक
थाम ना लूंगा

जा रहे हो दूर लेकिन
याद तुम रखना
ख्वाब तक में भी तुम्हारा
नाम ना लूंगा

आज तक थी जिंदगी
तेरे लिए मेरी
कल अगर मांगोगे तो
एक शाम ना दूंगा

जा रहे हो दूर लेकिन
याद तुम रखना
ख्वाब तक में भी तुम्हारा
नाम ना लूंगा

ख्वाब तक में भी तुम्हारा
नाम ना लूंगा

सही दिल दुखाया था
अंजाने में
मुझे मशहूर कर दिया
ज़माने में


For Related Hindi Song

Exit mobile version